CBSE का कड़ा रुख.. 12वीं के डमी स्कूल के छात्र अब बोर्ड परीक्षा में नहीं होंगे शामिल.. स्कूलों पर भी लगेगी लगाम
एजुकेशन डेस्क: सीबीएसई (CBSE) ने डमी स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा है कि बारहवीं कक्षा...
गौतमबुद्धनगर- ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने अपनी ही पत्नी पर जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
थाना बिसरख प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी ही पत्नि की हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त हेतराम पुत्र मुंशीलाल को हिण्डन नदी पुल के नीचे चार मूर्ति के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल 25 मार्च को पीड़िता अपने भाई के पास हैबतपुर में मिलने जा रही थी तभी उसके पति हेतराम द्वारा अपनी पत्नी पिंकी को अपने साथ चलने के लिए कहा गया तो पिंकी ने साथ चलने के लिए मना कर दिया। जिस पर अभियुक्त के द्वारा अपने पास लिए तमंचे से पिंकी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी, जो पिंकी के हाथ में जा लगी। गोली लगने से पिंकी घायल हो गई। पिंकी का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Community Feedback