ये 5 अनकैप्ड खिलाड़ी जो साबित हो सकते हैं अपनी टीमों के लिए एक्स फैक्टर.. एक ने तो जड़ दिये एक महीने में तीन दोहरे शतक
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हर साल युवा खिलाड़ियों का बोलबाला रहता है। इस मंच से तैयार होकर कई खिलाड़ियों...
मेरठ -जिला अस्पताल के महिला वार्ड में आज सुबह कर्मचारी चोक टॉयलेट को साफ करने पहुंचे। जैसे ही कमोड में फ़सी गंदगी बाहर निकाली गईए सभी दंग रह गए। गंदगी के बीच में एक नवजात भी मौजूद था, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। गंदगी के साथ में नवजात का शव फंसा हुआ था, जिस कारण टॉयलेट चोक हो गया था। देहली गेट पुलिस ने नवजात के शव को मोर्चरी भिजवाया और अधिकारियों को सूचना दी।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कब और किसके द्वारा यह बच्चा यहां फेंका गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसी से पता चलेगा कि बच्चे की मौत कब और कैसे हुई है। जिला अस्पताल की सीएमएस सुदेश कुमारी का कहना है कि जिस वक्त कर्मचारी शौचालय की सफाई करने गया तो कमोड में 7 से 8 मा का भ्रूण फंसा हुआ था जिससे वह चोक हो गया था पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की है। जिला अस्पताल के कर्मचारी पुलिस को सहयोग कर रहे हैं और सीसीटीवी से देखा जा रहा है कि आखिर किस महिला ने कमोड की फ्लैश में यह भ्रूण डाला है। सीएमएस ने कहा कि तीन दिन के अंदर अंदर एक टीम जो गठित की गई है उससे इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है ।
Community Feedback