ग़ाज़ियाबाद में नाबालिग चोर का कारनामा, रात में उड़ा ले गया 8 लाख के गहने, CCTV फुटेज ने खोला राज
ग़ाज़ियाबाद- साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक चोरी की वारदात ने सबको हैरान कर दिया। इसमें चोर न...
मेरठ में 18 फरवरी को हुए शादाब हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। ये हत्या बाइक वापिस न देने पर की गई थी। पहले शादाब और यश सैनी ने साथ बैठकर शराब की और फिर बाइक को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हुई, जिसमें पलटवार करते हुए यश सैनी ने ईंटों से शादाब के सिर पर वार करके उसे मार डाला था। पुलिस ने शक के आधार पर यश सैनी को हिरासत में लिया तो पूरा केस खुल गया।
दरअसल, गाजियाबाद के रहने वाले यश सैनी ने शादाब को अपनी बाइक दी थी, एक साल से लगातार यश सैनी अपनी बाइक वापिस मांग रहा था, लेकिन शादाब ये कहकर बात टाल देता था कि बाइक मैने अपने भाई सबाहत को दे रखी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि 18 मार्च को गाजियाबाद से यश सैनी और शादाब मेरठ आए और फिर लोहियानगर के यमुना नगर में साथ बैठकर शराब पी और फिर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद यश सैनी ने ईंटों से शादाब के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर डाली। यश सैनी की निशानदेही पर पुलिस ने शादाब का मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामर कर लिया है।
Community Feedback