बिजनौर: बिजनौर जिले के चांदपुर में आयोजित हुआ एक शादी समारोह आकर्षण का केंद्र बना रहा है। दरअसल, यहां बिजनौर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने चीन की युवती के संग फेरे लिए। यही नहीं शादी की सभी रस्तें हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई। हंसी खुशी के साथ संपन्न हुए वैवाहिक कार्यक्रम को देखने के लिए लोग उत्साहित नजर आए।

 यह पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर तहसील से जुड़ा है। गांव मोरना निवासी अभिषेक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दक्षिण अफ्रिका में कार्य करने के दौरान उनकी मुलाकात चीन के ताइयुआन निवासी सियाओ से हुई। मुलाकात कब दोस्ती के बाद प्यार में बदल गई। अभिषेक ने सियाओ को शादी के लिए ऑफर किया तो उन्होंने हामी भर दी। जिसके बाद दोनों बिजनौर के लिए रवाना हुए। यहां चांदपुर के पंचवटी विवाह मंडप में शादी समारोह का आयोजन हुआ। जहां पर दोनों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ। दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई और सात फेरे भी लिए। इस दौरान सियाओ बेहद खुश नजर आईं। वहीं, परिवार व रिश्तेदारों के अलावा स्थानीय लोग भी शादी को देखने के लिए उत्सुक नजर आए। उनका कहना था कि चीन की लड़की बिजनौर ही नहीं भारत की बहू बन गई। खुशी-खुशी परिवार के लोगों ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

परिजनों ने बताया कि दोनों ने गत वर्ष 2024 में चीन में कोर्ट मैरिज की थी। सियाओ के परिवार वाले भी काफी खुश हैं, लेकिन वह बिजनौर में हुई शादी में शामिल होने नहीं आ सके। इसके पीछे माता-पिता को वीजा न मिलना वजह रही। हालांकि, अभिषेक के परिवार वालों ने शादी सादगी और उत्साह के साथ की।

Tags:

Community Feedback