meerut- अवैध विवाह मंडप पर गरजा मेडा का बुलडोजर, मालिकों ने सील तोड़कर कराई थी शादी, ताश के पत्तों की तरह कर दिया जमीदोज
मेरठ विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के साथ अब अवैध विवाह मंडपों के खिलाफ भी अभियान छेड़ दिया है। वीसी...
मेरठ करनाल हाइवे पर मंगलवारा दोपहर एक हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब नानू का रहने वाला पवन कुमार साइकिल से रोड पार कर रहा था। बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में पवन बाइक से टकरा गया। बाइक पर सवार युवक की पहचान पांचली बुजुर्ग गांव के रहने वाले नवीन कुमार के रूप में हुई है। नवीन किसी काम से अपनी प्लेटिना बाइक पर मेरठ जा रहा था जब हादसे में शामिल हो गया।
बता दे गंभीर रूप से घायल नवीन को सरधना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे में मारे गए युवक का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Community Feedback