गौतमबुद्धनगर- ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना पुलिस ने अवैध तमंचा लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बीटा टू थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी के निर्देश पर गौतम बुद्ध नगर के अलग अलग इलाकों में पुलिस अभियान चला रही है। पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में ग्रेटर नोएडा के थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान मोहित उर्फ जग्गू के रूप में हुई है। मोहित अपने पास अवैध तमंचा लेकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में घूमता है। लोगों में अपना डर और खौफ बनाना चाहता है। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसके अन्य साथी भी उसके साथ घूमते हैं। उनकी भी पुलिस तलाश कर रही है।

बीटा टू थाना प्रभारी का कहना है कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों पर नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है। क्षेत्र में लगातार गस्त किया जा रहा है। अपराधियों की धर पकड़ जारी है। इस अभियान में एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है। कब्जे से अवैध तमंचा बरामद हुआ है। रात होते ही अपने दोस्तों के साथ अभी तमंचा लेकर घूमता है।

Tags:

Community Feedback