मेरठ -  सरधना में आत्महत्या के लिए नहर में कूदे युवक को बचाने के प्रयास में दोस्त की डूबकर मौत हो गई। घटना बुधवार शाम को उस वक घटी जब कुशावली गांव का 21 वर्षीय हर्ष आत्महत्या के इरादे से नहर में कूद गया। हर्ष घरवालों से किसी बात को लेकर नाराज था। अटेरना पुल से उसने नहर में छलांग लगा दी।


वहीं उसे बचाने के प्रयास में पीछे दौड़ रहे दो दोस्त संदीप गोस्वामी और विक्रांत भी नहर में कूद गए। दोनों ने मिलकर हर्ष को बचा लिया लेकिन भंवर में फंसकर संदीप गोस्वामी डूब गया। संदीप 19 वर्ष का था और पड़ौसी गांव झिटकरी का रहने वाला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके घरवालों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद से संदीप के शव की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक उसके शव का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद से उसके परिवार में मातम पसरा है।


Tags:

Community Feedback