मेरठ -रालोद को एक ओर बड़ा झटका लगा है,युवा रालोद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम राजा ने रालोद को अलविदा कह दिया और अब सपा का दामन थामने निकल गए हैं,कल लखनऊ में वसीम राजा अखिलेश यादव के सामने सपा ज्वाइन करेंगे, रालोद छोड़ने के बाद वसीम राजा बोले कि रालोद में किसान और नौजवान विरोधी काम हो रहा है,किसानों, मुलासमानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर जयंत चौधरी शांत हैं और अग्निवीर योजना पर भी जयंत खामोश रहे।

जबकि नौजवानों के लिए सपा में भविष्य है, वसीम राजा ने कहा कि वो किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की नीतियों से प्रभावित होकर लंबे समय तक रालोद ने रहेए लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं और अब अखिलेश के हाथ मजबूत करने का काम करेंगे, क्योंकि अखिलेश पीडीए को साथ लेकर चल रहे हैं, उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी का अखिलेश की मुकाबला कर सकते हैं और 36 बिरादरियां सपा की तरफ उम्मीदों भरी नज़रों से देख रही हैं, याद रहे वसीम राजा चुनाव में रालोद के स्टार प्रचारक भी रहे हैं।

Tags:

Community Feedback