meerut-- पत्नी ने पति को दवाईयों के साथ पिलाया जहरीला पदार्थ, पति का आरोप-नीले ड्रम की धमकी दे रही है, पुलिस ने की जांच शुरू
मेरठ के लोहियानगर थाना इलाके में एक पति ने पत्नी पर दवाईयों के साथ जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया...
मेरठ -यूपीएससी का रिजल्ट आउट हुआ तो मेरठ के इंस्पेक्टर पिता की खुशियों का भी ठिकाना नहीं रहाए क्योंकि बेटा आईपीएस जो बन गया। बात कर रहें हैं अभिनव शर्मा कीए जिनकी यूपीएससी में ऑल इंडिया 130वीं रैंक आई है। अभिनव शर्मा देहली गेट थाने के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा के छोटे बेटे हैं। फोन पर बधाई देने वालों और मिठाई खिलाने वालों का तांता लगा है। यूपीएससी का रिजल्ट आते ही जैसे ही अभिनव शर्मा की 130 वीं रैंक आई, उन्होंने अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। अभिनव को ये सफलता चौथे अटेम्प्ट में मिली। मूल रूप से बंदायू के पडली गांव के रहने वाले रमेश चंद शर्मा के बड़े बेटे अभिषेक शर्मा डॉक्टर हैं और अब छोटा बेटा आईपीएस बन गया।
बता दे सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक अभिनव ने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। तीन बार भले ही असफलता हाथ लगी लेकिन कड़ी मेहनत से यूपीएससी में चौथे अटेम्प्ट में 130 वीं रैंक लाने में कामयाब हो गए। पिता रमेश चंद्र शर्मा को रोल मॉडल मानते हैं और बिना कोचिंग के ये सफलता हासिल की है। हिंदी साहित्य बेहद पसंद है और परिवार के ज्यादातर लोग पुलिस में हैं यहीं से आईपीएस बनने का जुनून पैदा हुआ और आज अभिनव शर्मा कामयाब भी हो गए। अभिनव के पिता देहलीगेट थाने के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा बेटे की कामयाबी पर भावुक भी हो गए, बोले आज सबसे बड़ा दिन है सबसे बड़ी खुशी का भी दिनए क्यूंकि अब बेटे के नाम से जाना जाऊंगा। मैं कॉन्स्टेबल से इंस्पेक्टर बना हूं और बेटा सीधे आईपीएस, इससे बड़ी खुशी पिता के लिए क्या होगी। भगवान का शुक्रिया बेटे को कामयाब बनाया। अभिनव की मां शालिनी शर्मा ग्रहणी हैं।
Community Feedback