नाले में गिरी स्कूल वैन, 10 बच्चे घायल
गौतमबुद्धनगर- बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा के सलेमपुर गुर्जर और बागपुर गांव के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक...
स्पोर्ट्स डेस्क- लगातार चार मुक़ाबले जीतकर आ रही दिल्ली कैपिटल्स को लगातार चार मुक़ाबले हारकर आ रही मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से हरा दिया। ज़्यादातर समय के लिए यह मुक़ाबला दिल्ली की गिरफ्त में था लेकिन अंत के ओवरों में हुए विकटों के पतझड़ और मुंबई की शानदार गेंदबाज़ी व फिल्डिंग ने जीत मुंबई की झोली में डाल दी। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली को एक समय 30 गेंदों में 48 रनों की दरकार थी और 5 विकेट हाथ में थे लेकिन फिर बल्लेबाज़ों के ग़ैर ज़िम्मेदार शॉट और मुंबई की अच्छी फिल्डिंग के चलते दिल्ली ने यह मुक़ाबला गंवा दिया।
इस चेज़ में दिल्ली की ओर से 7 साल बाद वापसी कर रहे करुण नायर सब को हैरान कर दिया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर जो शॉट्स लगाए वो वाक़ई में उनकी कमाल की फॉर्म को झलका रहे थे। 40 गेंदों में 89 रनों की पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्कों लगाए। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 33 रन बनाए। जब आशुतोष शर्मा खेल रहे थे तब दिल्ली को 9 गेंदों में 15 रनों की दरक़ार थी लेकिन उसके बाद वह और आने वाले दोनों बल्लेबाज़ रन आउट हो गए। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी टीम के आखिरी के तीनों बल्लेबाज़ रन आउट हुए हों। गेंदबाज़ी में कर्ण शर्मा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और मैच में रोमांच पैदा किया। मिचेल सेंटनर ने 2 व जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर ने 1-1 विकेट लिया। दिल्ली इस हार के बाद दूसरे स्थान पर आ गयी। मुंबई इस जीत के बाद 7वें स्थान पर पहुंच गयी।
इससे पहले बल्लेबाज़ी कर रही मुंबई ने तिलक वर्मा के अर्धशतक और अन्य बल्लेबाज़ों के उपयोगी पारियों के चलते 205 रन बना दिए। रायन रिकल्टन (41) और सुर्यकुमार यादव (40) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। आखिर में नमन धीर ने 17 गेंदों में 38 रन की तेज़ पारी खेली। दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ महंगे रहे लेकिन उनके स्पिनरों ने स्कोर को बड़ा नहीं होने दिया। कुलदीप यादव और विपराज निगम दोनों ने रनों की गति को रोका और 2-2 विकेट चटकाए। उनके अलावा मुकेश कुमार को एक विकेट मिला।
Community Feedback