रणदीप हुड्डा की इंटरकास्ट मैरिज में आयी थी मुश्किलें… बोले “परिवार में पहला शख्स हूं जिसने नॉन जाट लड़की से शादी की”
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर रणदीप हुड्डा ने शुभांकर मिश्रा के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपनी शादी को...
एंटरटेनमेंट डेस्क: जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद सरकार ने सभी पाकिस्तानी एक्टर्स को इंडिया में प्रतिबंधित कर दिया है। इस फैसले के चलते फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भी बैन कर दिया गया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज और इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने पहलगाम हमले का विरोध करते हुए कड़ा निर्णय लिया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज ने अपने सभी सदस्यों को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने के आदेश जारी किए हैं।
बताया जा रहा है कि वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब यह रिलीज़ नहीं होगी। यह हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म को सिनेमाघरों ने दिखाने से मना कर दिया हो। पहलगाम हमले के बाद कई वितरकों ने इसे अपने सिनेमाघरों में दिखाने से साफ इंकार कर दिया है।
इस बीच फिल्म के कलाकार फवाद खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पहलगाम में हुए हमले पर दुख जताया। फिल्म की हीरोइन वाणी कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “पहलगाम में हुए इस हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, मेरी प्रार्थनाएं इस घटना के पीड़ितों के साथ हैं।”
इससे पहले भी 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगाया था, जिसे 2023 में ख़त्म कर दिया गया था। जिसके बाद फवाद खान 'अबीर गुलाल' से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे थे, लेकिन अब इस कमबैक में भी अड़चनें नज़र आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वे इस फिल्म को किसी भी कीमत पर रिलीज़ नहीं होने देंगे।
Community Feedback