ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की मुठभेड़ से आसपास में भी हड़कंप मच गया। मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल हो गया। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा एटीएस गोल चक्कर के पास चैकिंग की जा रही थी, तभी सामने से एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम नें रूकने का ईशारा किया। लेकिन वह रूका नहीं और भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम नें उक्त मोटर साइकिल सवार का पीछा किया तो उसने अपने आप को घिरता देख पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लग गयी और वो घायल हो गया।

घायल की पहचान सुकेश निवासी ग्राम हिनरोटी जिला बुलन्दशहर ,के रूप में हुयी है। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमन्चा और चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुयी है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।

एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि घायल बदमाश से जानकारी लेने पर पता चला कि अभियुक्त सुकेश रजिस्टर्ड गैंग डी-181 का सक्रिय सदस्य है। इस गैंग का गैंग लीडर निखिल है जो वर्तमान में जेल में है। इस गैंग ने वर्ष 2022 में एसटीएफ कर्मचारी से उसकी मारूति ईको कार में रखी पिस्टल , वाईफाई डिवाइस को लूटने की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त सुकेश अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर ,व्यक्तियों को डरा धमकाकर अवैध असलाह के बल पर डकैती और लूट की घटनाऐं कारित करता है।


Tags:

Community Feedback