meerut - गर्दन पर छुरी से वार कर हत्या का प्रयास, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मेरठ - गुरुवार को लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक युवक की गर्दन को छुरी से रेतकर हत्या करने की कोशिश...
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना पुलिस की देर रात थाना क्षेत्र में चेकिंग करते समय एक शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई पुलिस मुठभेड़ में नरेंद्र शर्मा नाम का शातिर बदमाश घायल हुआ है।ग्रेटर नोएडा की एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कासना थाना पुलिस थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस की मुठभेड़ हो गयी जिसमें नरेंद्र शर्मा नाम का हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया।
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि समीर निवासी दलेलगढ़ दनकौर जो कि सिरसा में बाइक सजावट की दुकान करता है। उसकी दुकान पर नरेंद्र शर्मा किसी काम से आया था इसी दौरान दुकान चालक समीर के साथ नरेंद्र शर्मा का विवाद हो गया और नरेंद्र शर्मा ने समीर के ऊपर अवैध पिस्टल से फायर कर दी, जिसमें समीर गंभीर रूप से घायल हो गया। समीर का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
इस पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया था। थाना कासना पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विसलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से अभियुक्त नरेंद्र शर्मा की ग्रीन बेल्ट एरिया के पास होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की ,इसी दौरान अभियुक्त ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दि और भागने लगा। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी नरेंद्र शर्मा के पैर में गोली लगी जिसके कारण नरेंद्र शर्मा घायल हो गया। पुलिस ने घायल नरेंद्र शर्मा को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया है। कब्जे से एक अवैध पिस्टल और एक बुलेट बाइक बरामद की गई है।
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार का कहना है कि घायल बदमाश हिस्ट्रीशीटर है जो लोगों में अपना डर बैठाना चाहता है आए दिन लोगों को डराता धमकता रहता है।
Community Feedback