इन्फ्लुएंसर 'मीशा' की सुसाइड पर तापसी पन्नू को सताया डर, बोलीं, 'बढ़ता वर्चुअल लव असल जिंदगी से अंधा न कर दे'..
एंटरटेनमेंट डेस्क: हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल ने सुसाइड कर ली थी, जिसे लेकर लोग काफी...
तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "प्यार बढ़ता है जब उसे बांटा जाता है, खुशियां बढ़ती हैं जब उन्हें बांटा जाता है, सुविधाएं बढ़ती हैं जब उन्हें भी बांटा जाता है। किसी की मदद करने का कोई खास दिन नहीं होता और अभी से अच्छा कोई वक्त नहीं है। चलिए थोड़ी सी पहल करते हैं ताकि आगे जाकर वो वक्त बड़ा डिफरेंस बन जाए।"
तापसी की इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की और कमेंट्स में इसके लिए सराहा। एक ने लिखा, "तापसी आप सच में असली हीरो हैं।" वहीं एक और ने लिखा, "आप सच में लोगों के लिए मसीहा बनकर आई हैं।"
Community Feedback