एंटरटेनमेंट डेस्क: मुंबई में बढ़ते तापमान ने सबको बेहाल कर दिया है, ऐसे में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों के लिए और भी मुश्किल हो जाती है। इसी को देखते हुए तापसी पन्नू ने गरीब परिवारों को पंखे और वाटर कूलर बांटे। तापसी ने हेमकुंत फाउंडेशन के साथ मिलकर यह नेक काम किया है। तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की, जिसमें वह पंखे और वाटर कूलर बांटती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देख लोगों ने कमेंट्स किए और उनके इस नेक काम की सराहना की।

तापसी इसको लेकर काफी खुश नजर आईं और उन्होंने बताया कि, "लोग अक्सर पंखे या कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं को हल्के में लेते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए, खासकर इस असहनीय गर्मी में हल्की हवा भी एक आशीर्वाद की तरह होती है।" वह बोलीं, "इस पहल से मैं बहुत प्रभावित हूं और खुश हूं। यह सिर्फ देने के बारे में नहीं है, यह लोगों के साथ खड़ा होने, उनके दर्द को समझने और कम करने के लिए जो कुछ भी हम कर सकते हैं, उसे करने के बारे में है।"

तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "प्यार बढ़ता है जब उसे बांटा जाता है, खुशियां बढ़ती हैं जब उन्हें बांटा जाता है, सुविधाएं बढ़ती हैं जब उन्हें भी बांटा जाता है। किसी की मदद करने का कोई खास दिन नहीं होता और अभी से अच्छा कोई वक्त नहीं है। चलिए थोड़ी सी पहल करते हैं ताकि आगे जाकर वो वक्त बड़ा डिफरेंस बन जाए।"

तापसी की इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की और कमेंट्स में इसके लिए सराहा। एक ने लिखा, "तापसी आप सच में असली हीरो हैं।" वहीं एक और ने लिखा, "आप सच में लोगों के लिए मसीहा बनकर आई हैं।"

Community Feedback