बिजनौर- वक्फ कानून के विरोध में बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर विहिप कार्यकर्ता विरोध में उतर आए। जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रट पहुंचे और प्रदर्शन किया। वहीं, राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी शनिवार दोपहर कलेक्ट्रट पहुंचे। यहां पर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि मुर्शिदाबाद की हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है। हिंसक भीड़ ने 200 से अधिक हिंदुओं के घरों और दुकानों को आग लगा दी।
इस घटना में सैकड़ों लोग घायल हो गए। परिस्थितियों के कारण लगभग 500 हिंदू परिवारों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों में लूटपाट की और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं भी सामने आईं। प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उनकी अन्य प्रमुख मांगों में एनआईए से हिंसा की जांच कराने की मांग की।
वहीं, मांग रखी कि केंद्रीय सुरक्षा बलों को कानून व्यवस्था का जिम्मा सौंपा जाए और बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें निष्कासित करना जरूरी है। साथ ही बांग्लादेश सीमा पर 450 किलोमीटर लंबी बाड़ लगाने का कार्य शुरू करने की मांग भी की गई है।
Community Feedback